*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

बीड घग्गर के लोगों की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान करने के आदेश

समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीड घग्गर के निवासियों की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान निकालने के आदेश दिए है। उपायुक्त ने ये आदेश वीरवार को समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने कुल 15 शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए है इसलिए यहां आने वाली प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान किया जाए ताकि लोगों को राहत मिले।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने कालका नगर निगम के सूरजपुर में रास्ता बंद करने संबंधी शिकायत पर बीडीपीओ को आदेश दिए कि मौका का मुआयना कर तत्काल समस्या का समाधान किया जाए। एक अन्य वादी के रजिस्टरी किसी और के नाम करने संबंधी शिकायत पर तहसीलदार और बीडीपीओ को आदेश दिए गए कि रजिस्टरी सही व्यक्ति के नाम कराई जाए।

बूंगा की आंगनवाॅडी में शौचालयों से संबंधित शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में इसके अलावा परिवार पहचान पत्र में अधिक आय, राशन कार्ड आदि शिकायतें आई।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति स्हित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com