19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव

बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का 83 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है।

पंचकूला,29 दिसम्बर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र 01 के बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का 83 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। उन्होने बताया कि श्री श्याम लाल, जेबीटी राजकीय माध्यमिक स्कूल, भौरीया, श्री सुनील कुमार जेबीटी राजकीय माध्यमिक स्कूल, मोहल्लेंवाली, श्री सम्पूर्ण  सिंह जेबीटी राजकीय माध्यमिक स्कूल, प्रेमपुरा, श्री शमशेर सिंह राजकीय माध्यमिक स्कूल, जबरोट, श्री विरेन्द्र कुमार, सस्कृंत अध्यापक, जेबीटी गुरूकुल स्कूल, बिटना, श्रीमति सुमन,आगनवाड़ी वर्कर, रज्जीपुर, श्रीमति अंजु बाला, आशा वर्कर पीएचसी कालका, डिम्पल आशा वर्कर, पीएचसी पिंजौर, सुरजीत कौर आशा वर्कर, पीएचसी पिंजौर, ममता आशा वर्कर पीएचसी पिंजौर, नीलम आशा वर्कर पीएचसी पिंजौर आदि कर्मचारियों ने अभी तक अपना मतदाता सत्यापन का कार्य पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी व संबंधित सुपरवाईजरो को इन कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए गए है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!