*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

बाल भवन सेक्टर 14 में बाल दिवस के उपलक्ष्य में होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक पूरे प्रदेश में चलाई जा रही हैं।

पंचकूला 15 अक्तूबर- बाल भवन सेक्टर 14 में बाल दिवस के उपलक्ष्य में होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक पूरे प्रदेश में चलाई जा रही हैं। इसके लिए विद्यार्थी बाल विकास विभाग की वेबसाइट childwelfareharyana-com/balmahotsav में आॅनलाईन अपने फोटो एवं वीडियो अपलोड कर सकते है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 6 माह से लेकर 18 वर्ष से कम के बच्चे भाग ले सकते हैं इन प्रतियोगिता में नृत्य गायन, कार्ड मेकिंग, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, क्ले मॉडलिंग, दीया मोमबत्ती, सजावट स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, थाली पूजन, कलश सजावट, फन गेम, रंगोली, फेस पेंटिंग और बेबी शो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने सभी पंचकूला निवासियों का आह्वान् किया है कि वे इस प्रतियोगिता में अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा भाग दिलवाने के लिए प्रेरित करें। इसलिए जिला बाल कल्याण अधिकारी की वेबसाईट से लिंक करके इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। इसके लिए यह वेबसाइट 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक 24 घण्टे खुली रहेगी।

https://propertyliquid.com