IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

बाल बहादुरी पुरस्कार-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी

– 30 सितंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन-डीसी

For Detailed

पंचकूला, 14 जून- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ तथा जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2023 प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  30 सितंबर निर्धारित की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 1 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर, 2023 के दौरान कोई भी साहसपूर्ण व बहादुरी का कार्य किया हो, विषेशकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिनकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय, बेज नंबर 19, सेक्टर 14, पंचकूला में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप ूूूण्पबबूण्बवण्पद   से प्राप्त किया जा सकता है।  इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कार्यालय की ईमेल इंसइींूंदचास14/हउंपसण्बवउ  और दूरभाष नबर 0172-2586554 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/