अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

बहादुरी के लिए आवेदन मांगे 13 अक्तूबर तक-उपायुक्त

पंचकूला 6 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार -2020 देने के लिए 13 अक्तूबर तक बहादुर युवाओं से आवेदन मांगे गए है। जिन युवाओं ने एक जुलाई 2019 से 30 सितम्बर 2020 के दोरान उत्कृष्ट कार्य किया हो, ऐसे युवा इस राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार के लिए पात्र हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि यह पुरस्कार ऐसे युवाओं को दिया जाएगा जिन्होंने बहादुरी के क्षेत्र में साहसपूर्ण और जोखिम का कार्य किया हो, ओर अपनी जान पर खेलकर किसी की जान बचाई हो। उन्होंने बताया कि ऐसे बहादुर युवाओं की आयु घटना के दिन 6 से 18 वर्ष के बीच हो, ऐसे युवाओं ने एक जुलाई 2019 से 30 सितम्बर 2020 के दौरान साहसिक कार्य किया हो।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि पात्र युवा आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण परिषद की वेबसाईट ूूूण्पबबूण्बवण्पद से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए अन्य शर्ते एवं आवश्यक जानकारी के लिए बाल भवन की वेबसाईट इंसइींूंदचास114/हउंपसण्बवउ पर भी ली जा सकती है।