उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन

पंचकूला,30 जनवरी- आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अतुल कुमार के निर्देशानुसार आज बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दिलीप कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया कि कैम्प आशियाना, कम्पलैक्स, ग्राम अभयपुर, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 पंचकूला में लगाया गया।

चिकित्सा कैम्प का उद्घाटन उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने किया। इस शुभ अवसर पर उन्होनें जनमानस को आयुष विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया । इस कैम्प में 47 रोगियों को आयुर्वेद , होम्योपैथी , पंचकर्मा व योग द्वारा जटिल | बिमारियों जैसे एलर्जी , चर्मरोग जोडों का दर्द , खासी एवं सामान्य रोग वृद्धों व महिलाओं से सम्बन्धित रोगों व अन्य रोगो की निःशुल्क जाँच के साथ – साथ निःशुल्क औषधियाँ भी वितरित की गई । कैम्प का मुख्य आर्कषण प्रर्दशनी रही जिसमें योग , होम्योम्योपैथिक व आयुर्वेदिक जड़ी बुटियों के बारे में बताया गया । इसके अतिरिक्त कैम्प में खुन की कमी को दूर करने का परामर्श व घरेलू उपचारों की जानकारी वृद्धावस्था में होने वाले रोगो की रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा . मनिका शर्मा , डा . ज्योति खरब , डा . चित्रलेखा , डा , तरूणा प्रेमी डा . मोनिका माटा , डा . राजीव शर्मा , डा . शश्किान्त शर्मा व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!