Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यन्त्रों के लिए आवेदन आमंत्रित

-किसान विभागीय वेबसाइट पोर्टल पर 23 जुलाई तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन-श्री ओमप्रकाश महिवाल

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई-           जिला के किसानांे को वर्ष 2023-24 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन (सी0आर0एम0) स्कीम 2023-24 के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 50 प्रतिशत सबसीडी का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है और एक परिवार से केवल एक व्यक्ति इस स्कीम का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। व्यक्तिगत किसान अपने-2 आवेदन विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 23 जुलाई तक आॅनलाईन कर सकते है, जिसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी (केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए), परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा और इसके अतिरिक्त किसान द्वारा गत दो वर्षो में विभाग द्वारा समान कृषि यंत्र पर अनुदान न लेने का स्वंय घोषणा पत्र भी देना होगा।


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि आॅनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जायेगा। किसान अधिक जानकारी के लिए उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय का दूरभाष नंबर 0172-2563121 तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय का दूरभाष नंबर 0172-5270801 पर संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com