Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यन्त्रों के लिए आवेदन आमंत्रित

  • किसान विभागीय वेबसाइट पोर्टल पर 25 अगस्त तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2022-23 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा ‘‘ पंजाब,हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में फसल अवशेषों के इन-सीटू प्रबंधन के लिए कृषि मशीनीकरा को बढावा देना’’ स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान 2.5 लाख रू0 से कम है उनके लिए 2500 रू0 व जिन पर अनुदान 2.5 लाख से अधिक है उनके लिए 5000 रू0 आवेदन करते समय आॅनलाइन जमा करवाने होंगे। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत किसान अपने-2 आवेदन विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 25 अगस्त तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। जिसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी(केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए), परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि आॅनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त पंचकूला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आॅनलाईन ड्राॅ से किया जायेगा। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।