*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर अंकुश के लिए कंट्रोल रुम स्थापित

सिरसा, 15 अक्तूबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 01666-248882 है, इस नंबर पर आमजन किसी भी समय फसल जलाने की घटनाओं की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा नागरिक उप निदेशक कृषि कार्यालय के दूरभाष नंबर 01666-220371 पर भी फसल अवशेष जलाने की घटनाओं की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर काफी गंभीर है। प्रशासन द्वारा पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर जिला में रेड व ग्रीन जोन में ऐसे गांव चिन्हित किए गए हैं, जहां पर फसल अवशेष जलाने की अधिक घटनाएं सामने आती रही है। फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर पूणर्त: अंकुश लगाने के लिए गांव स्तर, क्लस्टर स्तर, खंड स्तर व उपमंडल स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।