प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में समीक्षा करते हुए।
पचंकूला, 21 मई- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर प्रवासी मजदूरों को भेजने, ओद्यौगिक एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच बढ़ाने तथा ओरोग्य सेतू एप को ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करने बारे विस्तार से समीक्षा की।
प्रधान सचिव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को गंतव्य स्थल तक पंहुचाने के लिये अच्छी कार्यनीति तैयार करें ताकि उन्हें जल्द से जल्द उनके राज्यों में भेजा जा सके। उन्होंने लाॅकडाउन 4.0 को सख्ती से लागू करने के लिये सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विशेषकर दुकानदारों, ओद्यौगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों एवं मंडियों आदि में कार्य करने वालों की ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच के लिये व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन इस तरह ज्यादा संख्या में बाहर आने व जाने वाले और लोगों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिये जायेंगे, उतना ही जिला प्रशासन कोरोना को फैलने से रोकने में कामयाब रहेगा।
श्री शरण ने कहा कि प्रातःकाल के समय पार्क में सैर करने वाले लोगों के नमूने लेने के लिये भी टीमें गठित की जाये। इसके अलावा कालका, पिंजौर, राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी जैसे स्लम एरिया में सैंपल लेने के लिये फोक्स किया जाये। उन्होंने कहा कि इस तरह रूलआॅउट की पोलिसी बनाकर कार्य करेंगे तो पूरे क्षेत्र को कवर करते हुए जिला को शीघ्र कोरोनामुक्त बनाया जा सकता है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के लिये स्वास्थ्य विभाग को रोगियों के साथ साथ होम क्वांरटीन और ओपीडी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस एप का प्रयोग करने से दोहरा लाभ मिलेगा। जहां सरकार को डाटा तैयार करने में आसानी होगी वहीं कोरोना पाॅजिटीव की पहचान भी की जा सकेगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आरोग्य सेतू एप एक लाख 58 हजार 632 लोगों ने अपलोड कर लिया है। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिये उनके दूरभाष पर संपर्क स्थापित किये जा रहे है। अब तक जिला से लगभग 21 हजार व्यक्तियों ने उत्तर प्रदेश तथा 8 हजार व्यक्तियों ने बिहार जाने के लिये आवेदन किया है। इसके अलावा लगभग 900 व्यक्ति मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में जाने के लिये भी सैकड़ों लोगों ने आॅनलाईन पंजीकरण किया है। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को उद्योगों में काम करने वाले व्यक्तियों के सैंपल लेने के लिये डाटा तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि राजीव काॅलोनी व इंदिरा काॅलोनी के साथ साथ घनी आबादी वाले कालका व पिंजौर क्षेत्रों में सैंपल लेने के लिये टीमों का गठन किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने कोविड-19 की तैयारियों बारे विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एडीसी मनिता मलिक, ज्वाईंट कमीशनर नगर निगम संयम गर्ग, सीटीएम सुशील कुमार, डाॅ आदित्य कौशिक, सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!