प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को समय पर लाभ देना करें सुनिश्चित : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावों से संबंधित शिकायतों का तत्परता निवारण किया जाए। संबंधित बीमा कंपनी, बैंक व कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को योजना का लाभ समय पर दें, इस कार्य में जरा भी देरी न करें।
उपायुक्त मंगलवार को देर सांय अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में कमेटी के सदस्य सचिव उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी सुनील कुकरेजा सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी फसल की प्रीमियम राशि काटी जाती है, उसकी जानकारी किसान को भी होना जरुरी है। फसल को किसी भी तरह का नुकसान होने पर किसान को तय मानदंडों अनुसार बीमा क्लेम दिया जाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों, बीमा कंपनी तथा बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि इसमें किसी प्रकार की कोई कौताही न हो। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का उद्देश्य किसानों की फसलों को आपदाओं की वहज से होने वाले नुकसान की भरपाई करना है।
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला में कुल एक लाख 8 हजार 983 किसानों ने अपनी गेहूं, चना, सरसों, बाजरा व सूरजमुखी फसलों का एक लाख 54 हजार 906 हैक्टेयर का बीमा करवाया है। जिला में बीमा कार्य करने वाली कंपनी एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस् कंपनी, चंडीगढ़ को किसानों द्वारा कुल प्रीमियम राशि 14 करोड़ 64 लाख 8 हजार 837 रुपये अदा की गई है।