IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान लाभार्थियों से हुए रूबरू

उपायुक्त सुशील सारवान ने करणपुर टांडा  मण्डलाए में सुना पीएम का संदेश

जिला में दो प्रचार वाहन के साथ गांव-गांव दस्तक दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर – ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान उपायुक्त सुशील सारवान ने ंिपंजोर खण्ड के गांव करणपुर टांडा में जिला प्रशासन द्वारा लगाई विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों को विकसित भारत बनाने का संकल्प करवाया।

भाजपा नेता वीरेन्द्र भाउ ने इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया ओर लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों बारे जानकारी दीं तथा प्रमाण पत्र बांटें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का संदेश सुना ओर लोगों सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में जल जीवन मिशन, स्टार्ट अप इंडिया, आजिविका मिशन व डिजिटलाईजेशन के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ गरीब, महिला एवं वंचित व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आकर आत्मनिर्भर बनने से राज्य व देश का विकास होगा। इसके लिए सरकार ने ऋण योजनाओं का विस्तार किया है। विशेषकर महिलाएं व युवा रोजगार लेने की बजाय रोजगार देने वाले बनें ताकि पूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ सकें।

उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य, पशुपालन विभाग, आजिविका मिशन, स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाई स्टाल का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली और विशेषकर स्वच्छ पेयजल किट वितरित किए ताकि लोग अपने घरों में भी पानी की गुणवता की जांच कर सके। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कालका की एसडीएम निशा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्रीमती मार्टिना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com