आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 अवधि की 2000 रूपये की किस्त प्रधानमंत्री द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12ः00 बजे लगभग 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जारी की जाएगी।

पंचकूला 24 दिसम्बर- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 अवधि की 2000 रूपये की किस्त प्रधानमंत्री द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12ः00 बजे लगभग 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जारी की जाएगी।

For Detailed News-


उपनिदेशक कृषि वजीर सिंह ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण सभी राष्ट्रीय टी0वी चैनलों पर सीधे किया जाएगा। किसान इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने गांव में ही देख सकें। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें इस कार्यक्रम का टी0वी0 स्क्रीन पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्वि करने के लिए फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना शुरू की थी। इस योजना के अन्र्तगत सभी किसानों को दो-दो हजार रूपये की तीन किस्तों के माध्यम से वर्ष में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। माननीय प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी 2019 को इस योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के अन्र्तगत हरियाणा में लगभग 18 लाख किसानों व जिला पंचकूला में लगभग 21 हजार किसानों को 6000 रूपये की प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

https://propertyliquid.com


जिला के किसानों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने ही गांव में आयोजित होने वाली इस ग्राम सभा में भाग लें और प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनें।