प्रदेश में पहला ई-चार्जिंग केन्द्र समपिर्त-तरूण कपूर
वहनों की आवाज के साथ प्रदूषण भी कम होगा।
पंचकूला 4 जनवरी। पैट्रोलियम एवं नैचूरल गैस मंत्रालय भारत सरकार के सचिव तरूण कपूर व अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा टी सी गुप्ता की उपस्थिति में अक्षय ऊर्जा भवन पंचकूला में इलेक्ट्रोनिक्स गाड़ियों के प्रचलन को बढावा देने के लिए प्रदेश के पहले ई-चार्जिंग स्टेशन का उदघाटन किया। इसमें सभी प्रकार के इलैक्ट्रिक वाहनों को फ्री चार्जिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
इस मौके पर उनके साथ महानिदेशक एवं सचिव अक्षय एवं नवीनीकरणीय विभाग के डा. हनीफ कुरेशी, महानिदेशक परिवहन आर आर फुलिया, उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा भी उपस्थित थे।
पैट्रोलियम एवं नैचूरल गैस मंत्रालय के सचिव तरूण कपूर ने बताया कि यदि इलैक्ट्रोनिक वाहनों के लिए पर्याप्त मात्रा में ई चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध होंगें तो लोग इन वाहनों का अधिक उपयोग कर सकेगें। उन्होंने कहा कि पैट्रोल एवं डीजल को बाहर से मंगवाना पड़ता है, लेकिन हमारे पास सौर ऊर्जा का पर्याप्त भण्डार हैं। इसलिए ई चार्जिंग के लिए केन्द्र देश के हर कोने में स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि अब इलेक्ट्रोनिक युग में ई-वाहनों का प्रचलन बढना अनिवार्य है। इसके लिए पैट्रोल पम्पों पर भी चार्जिंग प्वांईट की सुविधा मुहैया करवाने के लिए सरकार द्वारा केन्द्र बनाए जा रहे है।
नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विभाग के एसीएस टी सी गुप्ता ने कहा कि अक्षय ऊर्जा सरंक्षण करने वाला हरियाणा भारत का पहला प्रदेश है। इसके उपयोग के लिए हरियाणा सरकार ने अनेक आवश्यक कदम उठाए है जिसका अधिक लाभ नागरिकों को मिला है। उन्होंने कहा कि ई चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हो जाने से नागरिकों का ई वाहनों की ओर रूझान होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के दौरान हरियाणा के विभागों में हायर की जाने वाली गाड़ियों में ई-वाहनों को ही लिया जाएगा। यदि कोई ई वाहन नहीं है तो उन्हें विभागों में हायर नहीं किया जाएगा। इसलिए जनता को सरकारी कार्यालयों में यह सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश में 500 स्थानों पर ई चार्जिंग स्टेशन लगाने का निर्णय लिया है ताकि हर तीन किलोमीटर के क्षेत्र में एक इलेक्ट्रोनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो सके। इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर भी ई चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवाने के सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इससे वाहनों की प्रति किलोमीटर डीजल की खपत भी बहुत कम होगी जो कि 7 से 8 किलोमीटर के लगभग है। सरकार की ओर से इन पर सबसिडी भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ई-वाहनों की आवाज ओर प्रदूषण भी बहुत कम होगा ओर ई-स्टेशन ई-वाहनों के क्षेत्र में क्रांति लाने में कारगर साबित होगा।
इस मौके पर करनाल, गुरूग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला सहित 5 ई-वाहनों को चाबी सौंप कर रवाना किया। कार्यक्रम में कवंरजेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड सीईएसएल के साथ हरेडा ने एमओयू भी साईन किया गया जिसके तहत ई-वाहनों के लिए राज्य में इन्फ्रास्क्रचर विकसित किया जाएगा। महाप्रबंधक रजनीश राणा, अतिरिक्त निदेशक ओमदत शर्मा, पीओ पंचकूला राजेन्द्र सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।