प्रदेश के सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही परिषद का उद्देश्य-प्रवीण अत्री
आशियाना कांपलेक्स के बच्चों के साथ मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने मनाया बाल दिवस
बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने जीता दिल
सभी बच्चों में वितरित किए स्कूल बैग, कॉपी किताबें व अन्य सामान
पंचकूला-14 नवंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आशियाना कंपलेक्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने शिरकत की। इस अवसर पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते हुए दर्शाया की प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती।
मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने इस अवसर पर राज्यपाल एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद श्री बंडारू दत्तात्रेय का बाल दिवस के अवसर पर संदेश सभी बच्चों को दिया। उन्होंने कहा कि परिषद प्रदेश भर के हर उस अंतिम बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है जो कि प्रतिभावान तो है लेकिन संसाधनों के अभाव में उसने सपने देखने छोड़ दिए हैं। हर प्रतिभावान बच्चे के सपनों को पंख लगाने का कार्य परिषद कर रही है। परिषद विभिन्न योजनाओं और कार्यों के माध्यम से बाल कल्याण के कार्य को सुचारु रुप से आगे बढ़ा रही है। जिसका लाभ प्रदेश के लाखों बच्चों को मिल रहा है। इस दौरान मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने बच्चों को स्कूल बैग, किताबें, टिफिन व अन्य सामान वितरित किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि सभी बच्चे शिक्षा जरूर ग्रहण करें और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी लगातार निखारते रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चे बेहद उत्साहित दिखाई दिए और सभी बच्चों ने इस दौरान जमकर डांस किया। कार्यक्रम में मंच संचालन जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, पीएस विपिन अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी अमिता, कार्यक्रम अधिकारी मंजू, पार्षद राजेश कुमार, प्रधान वीरो देवी, प्रधान संतोष, गुरमीत, पंकज, रामकरण, अमृत पाल, नमिषा, शिवानी व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।