*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां दिन
 

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में पीडीसीए और चैंपीयन एलेवन का सेमीफाईनल मैच देखने पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में पीडीसीए और चैंपीयन एलेवन का सेमीफाईनल मैच देखने पहुंचे। उन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों के परिचय किया और उनका मनोबल बढाया।
इस मैच में पीडीसीए की टीम 28 रन से विजयी रही। विजेता टीम के अनुभव कौशिक को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
इससे पूर्व ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यानय सेक्टर 6 पंचकूला और चैंपीयन इलेवन की टीमों के बीच क्वाटर फाईनल मैच खेला गया जिसमें चैंपीयन इलेवन की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। चैंपीयन इलेवन के आर्यन मैन आॅफ द मैच रहे। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच एसडी क्रिकेट अकैडमी और सनराईजर क्रिकेट अकैडमी के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया जिसमें सनराईजर्स क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की।  मनजीत पटेल को मैन आॅफ द मैच चुना गया। दिन का तीसरा क्वाटर फाईनल मैच सोपिन्स स्कूल और महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल की टीम 32 रन से विजयी रही। सोपिन्स स्कूल के निखिल कुमार मैन आॅफ द मैच रहे।
उक्त सभी मैच निपुण स्पार्टस अकैडमी ढकौली और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com