*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

-पुरूष वर्ग में पीडीसीए व महिला वर्ग में महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीमों ने ट्राॅफी की अपने नाम

-दोनो वर्गों में विजेता और उप विजेता टीमों को 51-51 हजार तथा 31-31 हजार रूपए की राशि से किया गया सम्मानित

– श्री चेतन शर्मा ने महिला एवं पुरूष वर्ग में क्रिकेट र्टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए श्री ज्ञानचंद गुप्ता की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन और पारितोषिक वितरण समारोह आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन श्री चेतन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री चेतन शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।

इससे पूर्व उन्होंने दिवंगत श्री अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री चेतन शर्मा की उपस्थिति में पुरूष वर्ग का फाईनल मुकाबला पीडीसीए और सोपिन्स स्कूल की टीमों के बीच खेला गया जिसमें पीडीसीए की टीम ने मैच जीत कर टूर्नामेंट अपने नाम किया। महिला वर्ग में कल खेले गए फाईनल मैच में महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट ने जेपी स्पोर्टस अकेडमी को हरा कर ट्राॅफी अपने नाम की थी।

चाहे लड़के हों या लड़कियां, देश के झंडे को उंचा रखना ही खिलाडियों का उद्देश्य होना चाहिए-चेतन शर्मा

विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट समय-समय पर बैडमिंटन और कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करवाता आ रहा है और उन्हें गर्व है कि ट्रस्ट ने इस वर्ष पुरूष और महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की भी पहल की। उन्होंने कहा कि ऐसे ही टूर्नामेंटों मे बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी हरियाणा और फिर फिर देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कई टूर्नामेंटों में शिरकत करने का अवसर प्राप्त हुआ है पर उन्हें प्रसन्नता है कि यह पहला ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें महिलाओं और पुरूषों के मैच एकसाथ करवाए गए और महिला टीम को भी पुरूष टीम के बराबर ईनाम राशि दी गई। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 वल्र्ड कप जीत कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा कि चाहे लड़के हों या लड़कियां, देश के झंडे को उंचा रखना ही खिलाडियों का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को मूल मंत्र देते हुए कहा कि यदि वे भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों को खेलने के लिए बढियां मैदान और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और आॅग्रेनाईजिंग कमेटी के सदस्यों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह टूर्नामेंट भविष्य में भी आयोजित किया जाएगा।

अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का उद्देश्य खेल गप्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखना-ज्ञानचंद गुप्ता

इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेजिडेंट श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने टूर्नामेंट में पहुंच कर खिलड़ियों का मनोबल बढाने के लिए श्री चेतन शर्मा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि श्री चेतन शर्मा बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन हैं और उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम विश्व में देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का गठन उनके दिवंगत बेटे श्री अश्वनी गुप्ता की याद में लगभग 15 वर्ष पूर्व किया गया था। इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा देकर उन्हें नशे की प्रवृति से दूर रखना है।

हर वर्ष किया जाएगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

उन्होंने कहा कि युवाओं का क्रिकेट के खेल के प्रति बढते रूझान को देखते हुए अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पुरूष और महिला दोनो के लिए अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने का निर्णय लिया गया ताकि ट्राईसिटी के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को प्रदशित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन को देखते हुए ट्रस्ट ने इसे हर वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री चेतन शर्मा ने पुरूष वर्ग में र्टूनामेंट जीतने वाली पीडीसीए की टीम को विजेता ट्राॅफी, 51 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया। सोपिन्स स्कूल की टीम को रनरअप ट्राॅफी, 31 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार महिला वर्ग में टूर्नामेंट जीतने वाली महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीम को विजेता ट्राॅफी, 51 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया जबकि रनरअप टीम जेपी स्पोर्टस अकेडमी को रनरअप ट्राॅफी, 31 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

पुरूष वर्ग में पीडीसीए के अनुभव कौषिक को मैन आॅफ द सीरीज़ और बैस्ट बाॅलर के खिताब से नवाजा गया जबकि पीडीसीए के दिपेन्द्र कुश बैस्ट बैट्स्मैन घोषित किए गए। सभी को 5100-5100 रूपए की राशि से सम्मनित किया गया। महिला वर्ग में जेपी स्पोर्टस अकैडमी की डिंपल वुमेन आॅफ द सीरीज रही जबकि महाजन स्पोर्टस अकैडमी की ज्योति बैस्ट बाॅलर और जेपी स्पोर्टस अकैडमी की डिंपल बैस्ट बैट्समैन घोषित की गई। सभी को 5100-5100 रूपए की राशि से सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, हरियाणा एंटरप्राईज प्रमोशन सेंटर के तहसीलदार जोगिन्द्र शर्मा, बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, सुनित सिंगला, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, टूर्नामेट की आयोजन समिति के सदस्य युवराज कौशिक, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव जितेन्द्र महाजन, सतलुज पब्लिक स्कूल के निदेशक कृत सराये, जगमोहन गर्ग, केसी मित्तल,  सुशील कपूर, सशि बैनरजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com