प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा दिन रोमांच से भरा रहा
– पंचकूला डिस्ट्रिटक्ट क्रिकेट अकैडमी के अनुभव कौशिक ने नाबाद 112 रन की पारी खेलते हुए टीम को दिलाई शानदार जीत
पंचकूला, 31 जनवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन रोमांच से भरा रहा। पंचकूला डिस्ट्रिटक्ट क्रिकेट अकैडमी के अनुभव कौशिक ने नाबाद 112 रन की पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।
निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में पंचकूला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकैडमी और लांचिंग पैड क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया, जिसमें पंचकूला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 63 रन से जीत हासिल की। टीम की ओर से अनुभव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 112 रन की पारी खेली। अनुभव को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मुकाबला आरजी क्रिकेट अकैडमी और राजकीय संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 पंचकूला की टीम के मध्य जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें आरजी क्रिकेट अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 146 रन से जीत दर्ज की। आरजी क्रिकेट अकैडमी के प्रवीन कुमार ठाकुर को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। इसी प्रकार महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट और ताउ देवी लाल क्रिकेट टीम के बीच मैच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीम 55 रन से विजयी रही। महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के अनमोल शर्मा मैन आॅफ द मैच रहे।
आज का चैथा मैच जेपी क्रिकेट अकैडमी और सोपिन्स स्कूल की टीमों के बीच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया। इस रोमांचकारी मैच में सोपिन्स स्कूल की टीम ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम के आर्यन भाटिया मैन आॅफ द मैच रहे। टूर्नामेंट का अन्य मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 6 पंचकूला और देव समाज स्पोर्टस अकैडमी के बीच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 6 की टीम ने 4 रनों से जीत दर्ज की। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले कुश गर्ग को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
आज का अंतिम मुकाबला एसडी क्रिकेट अकैडमी और एससीए विल टू विन अकैडमी की टीमों के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया। एसडी क्रिकेट अकैडमी की टीम 28 रनों से विजयी रही। विजेता टीम के जशन ज्योत सूदन मैन आॅफ द मैच रहे।
उक्त सभी मैच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली, जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।