पोषण माह के अंतर्गत राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 14 में विभिन गतिविधियों का किया आयोजन
पंचकूला, 16 सितंबर- पोषण माह के अंतर्गत महिला एव बाल विकास विभाग पंचकुला द्वारा राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 14 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत पोषण अभियान के अंतर्गत कार्यरत जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा अनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी, जिसमें तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी।
उन्होंने विद्यार्थियो को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे फल जिनसे हमे विटामिन बी भरपूर मात्रा में मिलता है, के महत्व के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा किशोरियों को हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पोषण से मिलने वाले लाभ को अम्ल में लाने के लिए सभी अध्यापको तथा शिष्यों को प्रोत्सहित किया गया। कार्यक्रम के दोरान जागरूकता फेलाने के लिए आईईसी मेटिरीयल का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले, बोतल या थोड़ीसी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते हैं। उन्होनें बताया की इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते हैं। पोषण वाटिका में हम पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियो को जागरूक किया गया। अन्त में पोषण की शपथ ली गयी तथा छात्राओ से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया कि वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे।
इस अवसर पर पोषण स्टाफ तथा प्राध्यापक श्रीमती अलका शर्मा भी उपस्थित थी।