पोषण पखवाड़ा आयोजित
उपायुक्त ने बताया कि 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एनिमिया से मुक्त बनाने के लिए जागरूक करने का काम किया जाएगा। स्वास्थ्य, महिलाएं एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं विकास विभाग के अलावा स्वयं सहायत समूह भी इस पखवाड़े के दौरान संयुक्त तालमेल के साथ कार्य करेगें और महिलाओं, बच्चों, लड़कियों व पुरूषों को पोष्टिक आहार लेने बारे सचेत किया जाएगा।
बैठक में जिला परिषद की चेयरमैन रितू सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश सिंधू, नगराधीश सुशील कुमार, डीआरओ रामफल कटारिया, जिला परिषद की सीईओ निशू सिंगला, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!