*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

पैंशन निकलवाने संबंधी छूट 30 सितंबर तक बढ़ी : नरेश बतरा

सिरसा, 24 सितंबर।


जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैंशन निकलवाने संबंधी छूट दी गई थी। संक्रमण फैलाव को रोकने व लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए अब इस छूट को बढाया गया है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्र्गत 30 सितंबर तक पैंशन निकलवाने पर छूट दी गई है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोई लाभार्थी 30 सितंबर तक अपने पैंशन बायोमैटिक या वाउचर के माध्यम से नहीं भी निकलवा पाता है, तो उसकी पैंशन नहीं रोकी जाएगी। गौरतलब है कि नियम अनुसार पैंशन धारका को तीन महीने में एक बार पैंशन निकलवाना जरूरी था। पैंशन न निकलवाने की अवस्था में पैंशन रोके जाने का प्रावधान था। लाभार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत सरकार ने लॉकडाउन में पैंशन धारकों को 30 जून तक पैंशन निकलवाने में छूट प्रदान की थी। अब इस छूट को बढाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय का मुख्य उद्ेश्य बैंकों में भीड़ को रोकना है, ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे। 

https://propertyliquid.com