आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

पैंशनभोगी डाक घर के माध्यम से भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र : दीप डागर

सिरसा, 8 नवंबर।

For Detailed News-


जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग ने पैंशनभोगी पूर्व सैनिकों विधवाओं की सुविधा के लिए डाकघरों के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करवाने की सुविधा शुरू की है। जिला के 155 डाकघरों में आधार कार्ड आधारित जीवन प्रमाण पत्र भिजवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोई भी पूर्व सैनिक व विधवा पैंशनभोगी अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क करके अपना जीवन प्रमाण पत्र दाखिल कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी दीप डागर ने बताया कि पूर्व सैनिक व विधवाएं जोकि पैंशनभोगी हैं, उनकी सुविधा के लिए आधार कार्ड आधारित जीवन प्रमाण पत्र भिजवाने की सुविधा डाकघरों में शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पैंशनभोगी अपने नजदीकी डाकघर में जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा जिला के 155 डाकघरों में उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि डाकघर के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए पैंशनभोगी अपने साथ आधार कार्ड, पैंशन पहचान संख्या(पीपीओ), बैंक खाता(पैंशन) संख्या व मोबाइल नम्बर ले जाना अनिवार्य है।