पेड़ लगाना और पर्यावरण बचाना हम सभी का दायित्व- उपायुक्त
पंचकूला, 3 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिलावासियों से अपील की हैं कि पर्यावरण संरक्षण के लिये एक-एक पौधा अवश्य लगाये और साथ ही उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है क्योंकि यह हमें जीने के लिये आवश्यक आॅक्सीजन देते है। उन्होंने बताया कि कोविड काल में आॅक्सीजन की कमी को देखते हुये पौधों की महत्वता और बढ़ जाती हैं। जब तक धरती पर पेड़ रहेंगे तक तब मनुष्य के लिए धरती पर जीवन सम्भव रहेगा, पेड़ों के ना रहने से हमें जीवनदायिनी आक्सीजन नहीं मिलेगी और ना ही धरती पर बरसात होगी क्योंकि पेड़ ही बरसात लाने में सहायक होते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समय रहते आवश्यक कदम उठाने होंगे और आने वाली पीढ़ी को भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि मॉनसून चल रहा है और पौधारोपण के लिए मॉनसून का समय सबसे उपयुक्त समय समझा जाता है। ऐसे में यदि जिला का प्रत्येक नागरिक पौधारोपण करें तो निश्चित तौर पर ही हम अपने जिला को और अधिक हरा-भरा, स्वच्छ व सुंदर बना सकते हैं।