*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंन्तो कटारिया ने महिलाओं को दी नववर्ष 2023 की बधाई

For Detailed

पंचकूला, 31 दिसंबर- प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी की सदस्य पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंन्तो कटारिया ने महिलाओं को वर्ष 2023 की बधाई देते हुए कहा कि हमें राष्ट्र निर्माण के कार्य में एक मजबूत इरादे के साथ और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फौलाद की तरह कार्य करना है l


नववर्ष की बेला पर नारी सशक्तिकरण का आह्वान करते हुए बंन्तो कटारिया ने कहा कि हमें अपने सपनों को और अपने संकल्पों को नई उड़ान देने के लिए जोखिम लेना होगा l क्योंकि इतिहास गवाह है कि जोखिम लिए बिना संकल्प पूरे नहीं होते और सपनों को उड़ान नहीं मिलती l उन्होंने कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में महिला शक्ति आत्मनिर्भर का परचम लहराते हुए नजर आ रही है l नव संकल्प और स्वालंबन से समाज में नारी का स्वाभिमान बढ़ेगा l
बंन्तो कटारिया ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी एक महिला थी जिन्होंने सारे संसार को अपनी आवाज के जादू से मोह लिया था l ऐसे ही सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में गिनी जाती हैं जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं l

s://propertyliquid.com