State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  योजना के अंतर्गत दो हजार रुपये की 12वीं किश्त मिलने पर किसानो को दी बधाई

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 17 : पूर्व केंद्रीय जल शक्ति व  सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया ने किसान भाइयों-बहनों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज  “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना” के अंतर्गत दो हजार रुपये की 12वीं किस्त डीबीटी द्वारा प्रदान किये जाने पर  तथा देशभर में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों एवं “एक राष्ट्र- एक उर्वरक” योजना का शुभारंभ करने पर  बधाई दी l
रतन लाल कटारिया ने कहा की ये 12वीं  किश्त  प्रधानमंत्री का हमारे किसनो भाइयो को दीपाली का तोहफा है l


रतन लाल कटारिया ने कहा की इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्‍तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ उपलब्‍ध कराया जाता है। अभी तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के योजना के तहत 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक का लाभ प्राप्‍त हो चुका है।


रतन लाल कटारिया ने कहा की किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा l किसानों के कल्याण के प्रति अपनी निरंतर वचनबद्धता को दर्शाते हुए आज प्रधानमंत्री ने 16,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान निधि जारी करी है l


रतन लाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी दिल्ली मे  कृषि स्‍टार्टअप्‍स सम्‍मेलन और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 स्‍टार्टअप्‍स सटीक खेती, फसल कटाई और मूल्‍य संवर्धन समाधानों, संबद्ध खेती, अपशिष्‍ट से धन, छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और कृषि लॉजिस्टिक से संबंधित अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों, एफपीओ, कृषि-विशेषज्ञों, कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा। स्‍टार्टअप्‍स भी अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों में अन्य हितधारकों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे व बातचीत करेंगे।


रतन लाल कटारिया ने कहा की इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने  एक ई-पत्रिका ‘इंडियन एज’  का विमोचन किया है । यह पत्रिका किसानों की सफलता की कहानियों सहित अभी हाल के विकास, मूल्‍य रूझान विश्लेषण, उपलब्धता तथा खपत सहित घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उर्वरक के परिदृश्‍यों के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराएगी। रतन लाल कटारिया ने कहा की वो दिन दूर नही जब हिंदुस्तान का छोटे से छोटा किसान अपने पैरो पर खड़ा होकर आगे आएगा।

tps://propertyliquid.com/