पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रशासन गंभीर, उपायुक्त लगातार फिल्ड में कर रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण
– फिल्ड में उतरे उपायुक्त अनीश यादव, कहा कोई भी पात्र व्यक्ति दूसरी डोज से न रहे वंचित
– कोरोना संक्रमण व संभावित कोरोना लहर से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी : उपायुक्त
– उपायुक्त ने सोमवार को जिला के गांव बनसुधार, खैरेकां व पन्नीवाला मोटा का दौरा कर वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की
जिला में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से कोई भी वंचित न रहे, इसके लिए उपायुक्त अनीश यादव ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागाध्यक्षों को भी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ जल्द से जल्द पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। जहां सभी सरल केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी आने वाले यात्रियों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। उपायुक्त अनीश यादव स्वयं इस पूरे कार्य की निगरानी कर रहे हैं और कम वैक्सीनेशन वाले गांवों में जाकर न केवल वैक्सीनेशन टीमों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं, वहीं उनकी हौसलाअफजाई कर वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जा रही है।
उपायुक्त ने सोमवार को जिला के गांव बनसुधार, खैरेकां व पन्नीवाला मोटा के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति की समीक्षा की और इस दौरान हर घर दस्तक टीमों से बातचीत की और सराहनीय कार्य के लिए हौसला अफजाई भी की। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के कार्य में तेजी लाने व आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के दिशा निर्देश दिए। अबतक जिला में लगभग 15 लाख लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें और प्रेरित करें ताकि जिला का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं उनकी जानकारी पोर्टल पर अपडेट करें और जिनकी दूसरी डोज अभी लंबित हैं उन्हें निजी तौर पर मिलकर या फोन के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए सूचित करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से आह्वïान किया कि वे भी इस मुहिम में प्रशासन का सहयोग करें और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सजगता का परिचय देते हुए कोविड वैक्सीन की डोज समय पर लें। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है, नागरिक किसी भी प्रकार की भ्रांतियों में न आए और वैक्सीन की डोज अवश्य लें। संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के उचित व्यवहार की पालना करें। नागरिक फेस मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करें।