*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पीपीपी इंकम वैरिफिकेशन कार्य को जल्द करें शतप्रतिशत पूरा : उपायुक्त

-अंत्योदय मेलों में आए आवेदनों पर गंभीरता से करें कार्य, पात्र परिवारों को त्वरित दें योजनाओं का लाभ
-मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा,वीसी उपरांत उपायुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन बारे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सिरसा, 28 दिसंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में परिवार पहचान पत्र के इंकम वैरिफिकेशन के तीसरे चरण का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अधिकारी शेष कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि चौथे चरण के कार्य को भी निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सके। इसके साथ ही अंत्योदय मेलों में आए आवेदनों पर भी गंभीरता से कार्यवाही करें, ताकि पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय को बढाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को ई-ऑफिसर प्रणाली के प्रभावी क्रियान्यन बारे भी दिशा-निर्देश दिए।


मंगलवार को वीडियो कॉफ्र्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों को पीपीपी के इंकम वैरिफिकेशन, अत्योदय मेलों, ई-ऑफिस सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। यहां लघुसचिवालय स्थित एनआईसी कार्यालय के वीसी रूम में उपायुक्त अनीश यादव व अन्य अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंस से जुड़े।


उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसके आधार पर सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों व व्यक्तियों को दिया जाएगा। इसलिए अधिकारी पीपीपी के इंकम वैरिफिकेशन कार्य को गंभीरता से लेते हुए इसे जल्द से जल्द शतप्रतिशत पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री इस कार्य की समय-समय पर समीक्षा कर रहे हैं, इसलिए कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इंकम वैरिफिकेशन के रूप में तीसरा चरण जल्द पूरा होने पर चौथा चरण पर कार्य किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय में फाइलों की मूवमेंट केवल ई-ऑफिस के माध्यम से ही हो। सरकार का उद्ïेश्य आमजन को सहज व पारदर्शी रूप से योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना है। इसके लिए ई-ऑफिस बहुत ही महत्वपूर्ण है। ई-ऑफिस से जहां संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही तय होगी, वहीं कार्यों में पारदर्शिता भी बढेगी। बिना ई-ऑफिस के फाइल को न तो मूव करें और नहीं प्राप्त करें।


उन्होंने अंत्योदय मेले में आए आवेदनों को लेकर अधिकारियों को विशेष तौर पर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र परिवार या व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। अंत्योदय मेलों का उद्ïेश्य जिन परिवारों की आय एक लाख रुपये से कम है, उनकी आय को बढाना है। इसके लिए ऐसे पात्र परिवारों व उनके किसी भी सदस्य को सरकार की योजनाओं से जोड़ें तथा बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाने में उनका व्यक्तिगत रूचि लेकर सहयोग करें।