Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

पीठासीन अधिकारियों ने देखी विकास की नई मिसाल

पंचकूला, 30 नवंबर।

गुजरात में आधे समय में पूरी हुई करोड़ों की परियोजना, हरियाणा में भी दोहराए जा सकते हैं अभिनव प्रयोग

गुजरात के केवड़िया में आयोजित देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों का 80वां सम्‍मेलन विधायी कार्यों पर व्‍यापक विमर्श के साथ-साथ विकास के अभिनव प्रयोगों के लिए भी याद किया जाएगा। इस सम्‍मेलन के निमित्‍त पीठासीन अधिकारी विकास की गति दोगुनी करने के तौर तरीकों से भी रूबरू हुए। सम्‍मेलन से लौटे हरियाणा विधान सभा के अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता ने अपने अनुभव सोमवार को मीडिया के साथ साझा किए। पंचकूला के सेक्‍टर-1 स्‍थित पीडब्‍ल्‍यूडी गेस्‍ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्‍होंने बताया इस सम्‍मेलन में लोकतंत्र के तीनों स्‍तंभों के बीच सामंजस्‍य और अधिकार क्षेत्र को लेकर विस्‍तृत विचार विमर्श हुआ।

For Detailed News-

ज्ञान चंद गुप्‍ता ने बताया कि इस सम्‍मेलन में देश के राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री की उपस्‍थिति पर अनेक महत्‍वपूर्ण संवैधानिक विषयों पर मंथन हुआ। ‘सशक्‍त लोकतंत्र के लिए विधायिका, कार्यपालिका और न्‍यायपालिका में आदर्श समन्‍वय’ विषय पर दो दिन गहन विमर्श हुआ। इस विमर्श में देश भर के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों ने भागीदारी की। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने कहा कि इस सम्‍मेलन के साथ ही विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के लिए केवड़िया भ्रमण की भी व्‍यवस्‍था की गई थी। इस भ्रमण के दौरान केवड़ियां में विकास के लिए हो रहे अभिनव प्रयोगों से परिचित करवाया गया। उन्‍होंने बताया कि केवड़िया में 17 एकड़ में स्‍थापित ‘आरोग्‍य वन’ आधुनिक विकास और प्राचीन ज्ञान की जीती जागती मिसाल है। इस आयोग्‍य वन में 5 लाख जीवन उपयोगी औषधियां विकसित की गई हैं, जो हमारे पारंपरिक स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान पर आधारित है। इस वन की सबसे बड़ी विशेषता, जिसे पीठासीन अधिकारियों को सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया, वह थी उसकी निर्माण अवधि। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने बताया इस विशाल आरोग्‍य वन के निर्माण के लिए छह माह की समयावधि तय की गई थी, जबकि इसे मात्र 89 दिन में पूरा कर दिया गया। उन्‍होंने कहा कि विकास की गति को दोगुना करने का यह अभिनव प्रयोग है। पीठासीन अधिकारियों ने गुजरात के अधिकारियों से उन तौर तरीकों पर भी विमर्श किया, जिनके कारण इतना भव्‍य पार्क आधे समय में बनाया जा सका। गुप्‍ता ने पत्रकारों को बताया कि ऐसे प्रयोग हरियाणा में भी किए जा सकते हैं। ऐसा होने से विकास की बड़ी परियोजनाएं आधे समय में पूरी की जा सकेंगी।

https://propertyliquid.com

इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन में लोकतंत्रिक मूल्‍यों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए देश के चार भागों में लोकतंत्र उत्‍सव आयोजित किए जाएंगे। इन उत्‍सवों में सभी विधान सभा और विधान परिषदों के सदस्‍यों के साथ-साथ आम जन को सम्‍मिलित किया जाएगा। केवड़िया सम्‍मेलन में विधान मंडलों को वित्‍तीय अधिकार देने का मसला भी उठा। अनेक विधानसभा अध्‍यक्षों ने कहा कि प्रदेश के सभी वित्‍त विधेयक विधायी निकायों द्वारा की पारित किए जाते हैं, इसके बावजूद उन्‍हें अपने खर्चों के लिए कार्यपालिका की ओर देखना पड़ता है। इसलिए विधान मंडलों को वित्‍तीय शक्‍तियां देने की मांग उठी। इसके साथ ही सम्‍मेलन में संविधान और मौलिक कर्तव्‍यों पर भी संकल्‍प पारित किया गया। इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि हम सभी अपने अधिकारों का लाभ उठाते हुए अपने कर्तव्‍यों का भी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। देश में उत्‍कृष्‍ट सांसद की तर्ज पर उत्‍कृष्‍ट  विधान मंडल पुरस्‍कार स्‍थापित किए जाने पर भी सहमति बनी।

नाडा साहिब में टेका माथा, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

इससे पूर्व विधान सभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता नाडा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्‍होंने गुरु के चरणों में शीश नवाया। उन्‍होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अंधविश्‍वास और कुरीतियों के खिलाफ समाज जागरण करते हुए निर्गुण परमात्‍मा का नाम जपने पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं के दौर में गुरु नानक देव जी ने भक्‍ति आंदोलन को तेज किया, जिससे समाज में चेतना का विकास हुआ। उन्‍होंने कहा कि गुरु नानक का जन्‍म सही अर्थों में समाज के पथ को प्रकाशित करने वाला और अंधकार को मिटाने वाला था। गुरु नानक जी की ओर से दिया ज्ञान रूपी प्रकाश आज भी हम सभी का मार्ग प्रशस्‍त कर रहा है। उन्‍होंने लोगों से गुरु नानक जी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।