पीएम स्वानिधि कैम्प का आयोजन सामुदायिक केन्द्र सेक्टर12 A में किया गया।
पंचकूला 14 मार्च-पीएम स्वानिधि कैम्प का आयोजन सामुदायिक केन्द्र सेक्टर12 A में किया गया।
एलडीएम ब्रिजेश सिंह एवं 8 बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अधिकारियों ने आयोजन में अपने ग्राहकों के साथ शिरकत की।
कैम्प के दौरान सभी ग्राहकों को पी एम स्वनिधि ऋण के बारे में जानकारी दी गई तथा 44 स्ट्रीट वेंडरों को लोन हेतु उचित मार्गदर्शन तथा काग़जी कार्यवाही पूरी करवाई गई। इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटलाइजेशन की ट्रेनिंग भी दी गई।
संयुक्त आयुक्त तथा उप आयुक्त नगर निगम द्वारा कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया ।