*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पानी बचाने की उपायुक्त ने आमजन से की अपील, कहा- जल है, तो कल है।

For Detailed

पंचकूला, 25 अगस्त ।    उपायुक्त सुशील सारवान ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे जल का सदुपयोग करें और जल को व्यर्थ न बहाए।

उपायुक्त ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे अपने बाग-बगीचों की अनावश्यक सिंचाई न करें और अनावश्यक रूप से गाडिय़ों इत्यादि को धोना बंद करें ताकि  जनता की सेवा में सभी को समान रूप से जल वितरण कर सकें। उन्होनें कहा कि सभी व्यक्ति अपने घर में उचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

श्री सारवान ने जिलावासियों से यह भी अपील की है कि वे अपने घरों में लगे नलों या घरों के बाहर लगे नलों को खुला न छोडे और जब आवश्यकता हो तब ही इन नलों को चलाए। नलों को खुला छोडने से जहां पानी की बर्बादी होती है, वहीं पानी के व्यर्थ बहने से गलियों व सडक़ों का नुकसान होता है तथा कीचड होती है जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा होती है।

https://propertyliquid.com