Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 सितंबर- जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा 30 स्थानो पर जिसमे 16 स्वास्थ्य संस्थान तथा 14 स्कूलों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविरों में डा0 विक्रमजीत, ए0एम0ओ0 व डा0 मोनिका माटा, एच0एम0ओ, ने किषोरो व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों से खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत चर्चा तथा सचिन कपूर योग प्रषिक्षक ने स्कूल के बच्चो को योगाभ्यास करवाया ।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20  में 292 किषोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच करने के बाद दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्ष भी दिया गया ।

ttps://propertyliquid.com/