पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल आयोजन
पंचकूला सितंबर 25: राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग के द्वारा पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या कामना ने की। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला लगाने का प्रयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास करना है। इस कार्यशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों को फैशन डिजाइनर भावना देवी द्वारा विभिन्न प्रकार की बॉटल डेकोरेशन सिखाई गई । बॉटल डेकोरेशन के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का प्रयोग किया गया। इस सामग्री का प्रयोग करके बॉटल पर विभिन्न आकृतियां बनाई गई। प्रस्तुत कार्यशाला में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का आयोजन गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।प्रस्तुत कार्यशाला को सफल बनाने में प्रोफेसर नीना शर्मा और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु का योगदान रहा ।