State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

पशुपालन विभाग की टीम ने लम्पी स्किन रोग के मद्देनजर गउशालाओं का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त- पशुपालन विभाग की टीम ने उपनिदेशक श्री अनिल बनवाला के नेतृत्व में पंचकुला उपमण्डल की श्री चन्द्रशेखर गौशाला, नग्गल श्री माधव गौशाला, सुखदर्शनपुर का दौरा किया और लम्पी स्किन रोग का जायजा लिया।

श्री अनिल बनवाला ने बताया कि गौशालाओं में गायों की स्थिति सामान्य है और अभी तक किसी गौशाला में किसी गाय की जान हानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि गौवंश को इस बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा जरुरी दिशा निर्देश दिये जा चुके है ताकि बीमारी के प्रसार पर रोक लगा सके। पशुपालकों को बीमारी के बचाव के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये जा रहे है। जिन गौशालाओं में दौरा किया गया वहां पर लगभग वैक्सीन का कार्य पूर्ण हो चुका है।


उन्होंने बताया कि पंचकुला जिले में आज लम्पी स्किन रोग के नये 341 संदिग्ध मामले सामने आये है, जिसके बाद अब जिले में कुल केसो की संख्या 2248 हो गई हैं। अब तक कुल 19 पशुओं की मृत्यु इस बीमारी से हुई हैं जबकि 657 पशु ठीक हो चुके है। पशु पालको को सलाह दी गई है कि इस बीमारी से घबराये नहीं व लक्षण दिखने पर निकटतम पशु चिकित्सक से सम्पर्क करें।

ttps://propertyliquid.com/


इस मौके पर पशु चिकित्सक डा0 सुदेश कुमार, डा0 मनीषा चैहान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।