पल्स पोलियो अभियान 2021 की हुई शुरूआत, पांच साल से कम उम्र के 40119 बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा
पंचकुला: उपायुक्त पंचकुला श्री मुकेश कुमार आहूजा ने 31 जनवरी को सकेतड़ी गाँव में लगाए गए पोलियो बूथ से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया और बताया की राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी, लेकिन 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के चलते इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था । अभियान के दौरान शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो वायरस से बचाने के लिए ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी चूंकि भारत वर्ष पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रेहता है, इसलिए बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है और अभिभावकों से अपील की की वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर दिलवाएँ । पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है । जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज़ मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें । इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, दंत चिकित्सक डॉ लक्ष्मी, एफ़.पी.ए.आई प्रेसिडेंट श्री विनोद कपूर के साथ-साथ चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।
स्वास्थय विभाग पंचकुला की सिविल सर्जन पंचकुला डॉ जसजीत कौर ने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र कोट में जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई और बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 71203 (Rural-42375, Urban-28828) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 507 (Rural-339, Urban-168) तय बूथ, 26 (Rural-19, Urban-7) मोबाइल टीमें और 24 (Rural-13, Urban-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है और इसमें लगभग 1600 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और 82 सूपर्वाइज़र द्वारा भाग लिया जा रहा है । इस अभियान को और दो दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा। जो बच्चे दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी । कोविड-19 महामारी के चलते सभी पोलियो वैक्सिन पिलाने वाली टीमें सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों की पालना करना सुनिश्चित करेंगी ।
इसी प्रकार जिले में एस.डी.एच कालका अस्पताल में जिला उपाध्यक्ष श्री संजीव कौशल व अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों में सरपंचो, पंचो ने संस्था प्रभारी की मौजूदगी में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की । डॉ मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, मलिन बस्तियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए । इस तरह अभियान के पहले दिन जिले में 40119 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-29208, शहरी क्षेत्र-10911) पोलियो की दवा पिलाई गई है ।