*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

परिवार का बड़ा स्वरूप है सेक्टर – ज्ञान चंद गुप्ता

विस अध्यक्ष ने किया आपसी प्रेम को मजबूत करने का आह्वान

चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा सचिवालय में सोमवार को हाउस ऑनर वेलफेयर फेडरेशन की निदेशिका का विमोचन करते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व संस्था के पदाधिकारी।

पंचकूला, 13 जुलाई विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 17 के निवासियों में जिस स्तर का आपसी प्रेम और परस्पर सहयोग की भावना है, उससे यह सेक्टर बृहद परिवार का स्वरूप बन गया है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे में सुख-दुख में शामिल होने की यहां की जो परंपरा है उससे शहर के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।


गुप्ता सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधान सभा सचिवालय में गृह स्वामी कल्याण संघ (हाउस ऑनर वेलफेयर फेडरेशन) की ओर से प्रकाशित आवासीय निदेशिका के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

For Detailed News-


इस आवासीय निदेशिका में पंचकूला के सेक्टर 17 के सभी गृह स्वामियों के नाम, फोन नंबर तथा उनके व्यवसायों का विवरण दिया गया है। फेडरेशन के महासचिव आर. एन वर्मा ने बताया कि इस निदेशिका के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य सभी सेक्टर वासियों के बीच परस्पर संपर्क स्थापित करना है। इसके साथ ही निदेशिका में उन लोगों के चित्र और परिचय छापे गए हैं, जिनकी क्षेत्र विशेष में विशिष्ट उपलब्धियों के कारण सेक्टर 17 का गौरव बढ़ा है। इनमें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सेवारत न्यायाधीश दया चैधरी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की चंडीगढ़ शाखा के प्रमुख संजीव कौशिक, डीआईजी पुलिस मनीष चैधरी, प्रोविडेंट फंड के क्षेत्रीय आयुक्त अमित सिंगला के नाम प्रमुख हैं। इसके साथ ही निदेशिका में नागरिकों को दैनिक एवं समसामयिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनेक संपर्क सूत्र दिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

निदेशिका विमोचन कार्यक्रम कार्यक्रम में फेडरेशन के संरक्षक एवं चेयरमैन बालकिशन सिंगला, संरक्षक बीके नैय्यर, महासचिव आर एन वर्मा, वित्त सचिव मुनीष नैय्यर, सलाहकार डीपी सोनी, उपाध्यक्ष नरेश गोयल, पूर्व नगर पार्षद डॉ. अरुणा कुमारी, श्री सनातन धर्म सभा के महासचिव आर पी तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….