*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

पराली जलाने वालों के खिलाफ लें तुरंत एक्शन : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा,

पराली जलाने वालों के खिलाफ लें तुरंत एक्शन : आयुक्त विनय सिंह


             हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि फसल अवशेषों में आग लगाने को लेकर जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर कार्य करें और आज के बाद जिला में पराली जलाने की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए।  आगजनी घटना पर पूरी तरह अंकुश के लिए कृषि, अन्य अधिकारी भी पैनी निगाहे रखें


                 मंडल आयुक्त विनय सिंह बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पराली पर आगजनी की घटनाओं पर कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पराली जलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करें और एफ आई आर दर्ज करने के बाद गंभीरता से कार्यवाही करें। ताकि दूसरें लोगों को भी सबक मिलें व भविष्य में पराली जलाने की घटनाएं न हो। इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को फसल अवशेष न जलाने के प्रति जागरुक करें और किसानों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताना सुनिश्चित करेें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारी आज से ही गांव में सरपंच, पूर्व सरपंच या मौजिज लोगों को बुलाकर बैठक करें और पराली को आग लगाने की घटना उपरांत उसके गम्भीर परिणामों के बारे में अवगत कराएं।

पराली जलाने वालों के खिलाफ लें तुरंत एक्शन : आयुक्त विनय सिंह


                 उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि पुलिस अधिकारी पराली जलाने वाले के खिलाफ गंभीरता व सख्त कार्रवाई करें ताकि दूसरे लोगों को भी इसकी गंभीरता का अहसास हो। सिरसा जिला में भविष्य में पराली आगजनी की घटनाएं न हो और पर्यावरण स्वच्छ रहे, इसके लिए ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से दूषित हो रहे पर्यावरण को लेकर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय पूरी तरह गंभीर है, इसलिए किसी तरह की नरमी व लापरवाही न बरतें। कृषि विभाग किसानों को पराली प्रबंधन के लिए स्ट्रा बेलर उपलब्ध करवाएं और उन पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बारीकी से समझाएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में आगजनी के घटनाओं के मद्देनजर अबतक 46 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 4 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। जिला में पराली प्रबंधन के लिए इस समय 50 बेलर लगे हुए हैं।


                 इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, डीएसपी राजेश कुमार, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान, कृषि विभाग से क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी सुखदेव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply