पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी के लिए ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार व प्रदेश सरकार के आदेशों के तहत ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी की जिम्मेवारी गांव में पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी की रहेगी। इसके साथ ही ग्रामीणों को पराली न जलाने व इसके उचित प्रबंधन बारे जागरूक भी करेंगे, ताकि वातावरण प्रदूषित न हो। उप निदेशक कृषि नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल कर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित एसडीएम उप मंडल स्तर के नोडल अधिकारी होंगे। एसडीएम अपने क्षेत्र में फसल अवशेष प्रबंधन(सीआरएम) योजना के क्रियान्वयन की निगरानी करने के साथ-साथ सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र में पराली जलाने की घटना न हो।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने किसानों आह्वान किया कि वे पराली को जलाएं ना बल्कि उसका इस्तेमाल चारे, खाद आदि के लिए करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं प्रदूषण दूषित होता है। पराली प्रबंधन के प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसान इन यंत्रों का इस्तेमाल करके पराली का सही प्रबंधन करते हुए इसका सदुपयोग करें।
रेड जोन गांवों में ये होंगे नोडल अधिकारी :
खंड बढागुढा के गांव अलेकां में इंद्रजीत कानूनगो, मत्तड़ में मुकेश कुमार पटवारी, सुरिता में ग्राम सचिव भूप सिंह, व गांव रोड़ी में कानूनगो गुरदास सिंह, ऐलनाबाद खंड के गांव तलवाड़ा खुर्द में पटवारी रणधीर सिंह, जीवन नगर में कानूनगो मोहिंद्र सिंह, करीवाला में ग्राम सचिव कपिल तायल, खंड रानियां के गांव धोतड़ में पटवारी राम प्रताप, रानियां में कानूनगो रोहताश व बनी में ग्राम सचिव सुभाष, खंड नाथुश्री चौपटा के गांव दड़बा कला में कानूनगो भूप सिंह, गांव जोधकां में पटवारी सुरेश कुमार, नहरवाली में पटवारी मदन सिंह, खंड सिरसा कासनखेड़ा में ग्राम सचिव विष्णु, गांव नटान में पटवारी सिकंदर, सुचान में पटवारी बंसीलाल, गांव चमाल में ग्राम सचिव नरेंद्र सिंह, सिकंदरपुर में कानूनगो प्यारे लाल, गांव पनिहारी में पटवारी परमिंदर सिंह, रंगड़ी खेड़ा कानूनगो धर्मपाल, फरवाई में ग्राम सचिव अजयंत गोदारा, माधोसिंघाना में कानूनगो जगदीश चंद्र, गांव शाहपुर बेगू में पटवारी अनिल कुमार, गांव नरेल खेड़ा में पटवारी प्रीतपाल तथा ओढा खंड के गांव दादू में ग्राम सचिव विजय कुमार नोडल अधिकारी होंगे।
ओरेंज गांव में ये होंगे नोडल अधिकारी :
खंड बड़ागुढा गांव भादड़ा में वीएलडीए अमनदीप, गांव दौलतपुरा खेड़ा में वीएलडीए श्रीराम, नागोकी में ग्राम सचिव महेेंद्र सिहं, नेजादेला खुर्द में पटवारी समरसैन, गांव बप्प के पटवारी बलदेव राज, गांव लहंगेवाला में वीएलडीए संदीप कुमार, गांव रंगा में वीएलडीए रोहताश, गांव पक्काशहीदां में वीएलडीए सुनील कुमार, खंड ऐलनाबाद गांव ठोबरियां मेंग्राम सचिव इद्रंपाल, गांव हुमायु खेड़ा के ग्राम सचिव सुरजीत शर्मा, गांव कुत्ताबढ में पटवारी कर्मबीर सिहं, मल्लेकां के पटवारी बलदेव सिंह, ममेरा में ग्राम सचिव शिशपाल, खंड सिरसा के गांव बग्गुवाली के वीएलडीए जयदेव, खंड नाथूसरी चौपटा के गांव कैरांवाली में ग्राम सचिव अमन, गांव मोडियाखेड़ा में ग्राम सचिव अनिल कुमार, डबवाली खंड के गांव त तमल में ग्राम सचिव दीपक, खुइयां मलकाना में ग्राम सचिव जगबीर सिंह, केवल में वीएलडीए बलबीर, खंड रानियां के गांव अभोली में ग्राम सचिव अनिल कुमार, कुस्सर में ग्राम सचिव अमित कुमार, नगराना में ग्राम सचिव बलतेज सिंह, धनूर में पटवारी राम सिंह, ढुडियांवाली में कानूनगो कन्नी राम, हरीपुरा में पटवारी मनोज कुमार, मौजूदीन में ग्राम सचिव धर्मपाल, मोह मदपुरिया में ग्राम सचिव भीम सैन, बाहिया में वीएलडीए मोनू, फिरोजाबाद में वीएलडीए अमनदीप, ओटू पटवारी नफे सिंह, खंड सिरसा के गांव बनसुधार में पटवारी अजय कुमार, कंगनपुर में वीएलडीए प्रवीण, लिवालवाली में पटवारी राम कुमार, मीरपुर में पटवारी अमन कुमार, मोह मदपुर सलारपुर में पटवारी राकेश कुमार, शहीदां वाली में ग्राम सचिव मोहन सिंह, शमशाबाद में पटवारी सुभाष चंद, वैदवाला में कानूनगो श्रवण, बाजेकां में पटवारी दिग्विजय सिंह, हांडीखेड़ा में पटवारी देवीलाल, केलनियां में वीएलडीए जग प्रसाद, नेजाडेला कलां में पटवारी मोहन लाल, दड़बी में ग्राम सचिव अनिल कुमार, झोरडऩाली में पटवाली परमजीत, मंगाला में पटवारी सुभाष चंद्र, रसूलपुर में ग्राम सचिव प्रदीप मिगलानी, फुल्लो में ग्राम सचिव बनवाली लाल, देसूजोधा में पटवारी जोगिंद्र कुमार, पन्नीवाला मोरिकां में कानूनगो अवतार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।