State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

पचंकूला पुलिस- लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।

पुलिस कमिश्नरेट पचंकूला ।                   

पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ मन्सा देवी में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 के तहत आनें वाले श्रदालुओ से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।     

For Detailed News-

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 11 मार्च मनसा देवी काम्पलैक्स  में आने वाले श्रदालुओ  व अन्य लोगो को सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा पर एक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रेफिक के नियमों की पालन करनें बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस कार्यक्रम की शुरुआत दिनाक 10.03.2021 को आई.टी.आई. सैक्टर 14 से पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हाडा (IPS) के द्वारा की गई थी । जो यह सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा दिनाक आज से शुरु होकर 21 मार्च तक चलाई जायेगी । जो इस यात्रा के तहत पचंकूला क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर जाकर इस कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति के तहत ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया जायेगा । 

इस यात्रा पर निरिक्षक ट्रैफिक सुखदेव सिह नें पहुँचकर ट्रैफिक के बार जागरुकता की गई । इसके अलावा परिवहन विभाग पचंकूला के अधिकारी श्री राजीव रन्जन  नें कहा कि मनुष्य जीवन एक अनमोल है इसे सडक हादसो में गवाए । सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा के तहत यही सन्देश दिया जा रहा है कि सडक हादसो की वजह है कि हम ट्रैफिक के नियमो की पालना नही करते है जिसकी वजह से हर वर्ष सडक हादसो में सैकडो जाने जाती है । इस लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनी व दुसरो की जान बचाँए व अपनें परिवार को बचायें । यहा सस्कार यात्रा कल दिनाक 12.03.2021 को पुलिस पब्लिक स्कुल पुलिस लाईन पचंकूला में आयोजि की जायेगी इसके अलावा 13 मार्ज को नर्सीग सस्थान पचंकूला, 14 मार्च को आई टी आई कालका, 15 मार्च आई टी आई मोरनी, 16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला, 17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर, 18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला , 19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला ,20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 पंचकूला ,21 मार्च को टाऊन पार्क,सेक्टर-5 में आयोजित कि जायेगी । इस अवसर पर प्रस्तुति करनें वाले छात्र रविन्द्र, सोहन, राम, विशाल, विवेक,सरिता,नेहा,रेणु आदि शामिल रहें ।

https://propertyliquid.com