राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की अमर कृति हल्दी घाटी पर आधारित नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का 30 अगस्त को इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में किया जाएगा मंचन

– विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके दास होंगे मुख्य अतिथि

For Detailed

पंचकूला, 29 अगस्त- पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की अमर कृति हल्दी घाटी पर आधारित नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का मंचन कल 30 अगस्त सायं 5 बजे सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे सामाजिक दायित्व निर्वहन अभियान के तहत वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से, प्रदेश में नवनिर्मित 5 सरदार पटेल पुस्तकालय श्रंखला का उदघाटन भी करेंगे।


उन्होंने बताया कि इस नाटक का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली तथा पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथाॅरिटी के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ. साकेत कुमार, निदेशक आॅपरेशन ए.के. रहेजा, मुख्य अभियंता पंचकूला आर.के. खन्ना सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

ttps://propertyliquid.com/