Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंजाब नैशनल बैक, सैक्टर-5 में कोरोना टेस्टिंग कैम्प का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जनवरी- मण्डल कार्यालय पंजाब नैशनल बैक, सैक्टर-5, पंचकूला के मण्डल प्रमुख श्री राजेश अरोड़ा की अध्यक्षता व इंन्सिडैट कमांडर डा0 विशाल सैनी, श्री बृजेश सिंह, एल0डी0एम0 व सुश्री रितिका, लैब टैक्निशियन की मौजूदगी में पंजाब नैशनल बैक, सैक्टर-5, पंचकूला में कोरोना टेस्टिंग कैम्प का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


इस शिविर में लगभग 250 लोगों के कोरोना सैम्पल लिए गए। इसके अतिरिक्त डा0 विशाल सैनी ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनने, अपने हाथों को समय-2 पर सैनिटाईज करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने बारे जागरूक किया। उन्होंने शिविर के माध्यम से सभी लोगों को अनावश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने व सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित न करने बारे आग्रह किया गया।