चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने तीसरे नवरात्रे पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में हवन यज्ञ किया

राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने मंदिर में किए गए प्रबंधों व ई-टोकन सिस्टम की करी सराहना

For Detailed News-

पंचकूला, 9 अक्तूबर- पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़  के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहुंच कर माथा टेका । इसके उपरांत उन्होंने विधिवत हवन यज्ञ करके महामाई का आशीर्वाद लिया।


श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड पहुंचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईएस गुप्ता तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों ने महामहिम का स्वागत किया।


इस अवसर पर एडीसी टू गर्वनर परमवीर सिंह परमार (पीपीएस) भी उनके साथ उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर महामहिम श्री श्री बनवारी लाल पुरोहित ने बोर्ड के मौजूद गैर सरकारी सदस्यों से परिचय किया और सभी को नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिये जा रहे पैकड प्रशाद की सुविधा व ई-टोकन सिस्टम और प्रबंधों की सराहना की।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, एसडीओ पाहूजा, बोर्ड के सदस्य बलकेश वत्स, श्यामलाल बंसल, नरेन्द्र जैन, कमल अवस्थी, हरबंस सिंगला, नरेन्द्र जैन, अमित जिंदल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सदस्या श्रीमती नीलम अवस्थी भी उपस्थित थी।