उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पंजाबी सिंगल ट्रैक जान तेरी रिलीज़ किया

पंजाबी सिंगल ट्रैक जान तेरी रिलीज़ किया

पंचकूला 25 नवंबर। टेप रिकॉर्डर द्वारा आज एक बार फिर अपना सिंगल ट्रैक जान तेरी लांच किया गया। बलजिंदर सिद्धू द्वारा गाये गए गीत जान तेरी के गीत रॉकी कल्याण ने लिखे हैं और इसका संगीत आर गुरु ने दिया है । जिसे वीडियो के रूप में विजय कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें पंचकूला के नवोदित कलाकार राम ने अभिनय किया है । उनके साथ बतौर मॉडल पिंकी और ज्योति सैनी ने शानदार अभिनय किया है । आज एक पत्रकार सम्मेलन में इस सिंगल ट्रैक को प्रसिद्ध मॉडल एवं मिसेज चंडीगढ़ रही शालू आरके गुप्ता ने रिलीज किया । उन्होंने इस अवसर पर ट्रैक में अभिनय करने वाले कलाकारों और इसके निर्देशक विजय कुमार को अपनी ओर से बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से विजय कुमार नए नए कलाकारों को अभिनय का अवसर दे रहे हैं यह एक अच्छी शुरुआत है । उन्होंने कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भी बधाई दी।

Watch This Video Till End….