MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

पंचायतें अधिक से अधिक लोगों को प्रकाशोत्सव समारोह में आने के लिए प्रेरित करें : चोपड़ा

सिरसा, 26 जुलाई।


हरियाणा सरकार महापुरुषों के जन्म दिवसों को धूमधाम से मना रही है ताकि लोगों को उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में जानकारी मिल सके और जनता उनके विचारों को आत्मसात भी कर सके। 


ये विचार हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने स्थानीय पंचायत भवन में खंड चौपटा, सिरसा व औढां के पंचायत सैक्रेटरी, सरपचों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीडीपीओ करनाल गगनदीप सिंह भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….              

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि सभी महापुरुषों के जन्म दिवसों को राज्य स्तर पर बड़े आयोजन कर मनाया जाएगा ताकि युवाओं को उनके कार्यों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत आपाधापी है, हर व्यक्ति व्यस्त है। इसी व्यस्तता के चलते उसे मानसिक शांति नहीं मिलती। जीवन में अगर शांति नहीं है तो सारे सुख बैमानी है। महापुरुषों ने सादा जीवन उच्च विचार को अपनाया, इसी लिए उनके गुणों को आज हमें अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बाबा नानक के 550वें प्रकाशोत्सव को स्थानीय पुलिस लाईन में भव्य स्तर पर मनाया जाएगा ताकि लोगों को सतमार्ग व सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिल सके। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समारोह में पहुंचने के लिए लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन चरित्र व शिक्षाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर कार्यक्रम की शोभा बढाएं और गुरुओं के विचार सुने।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply