*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग का किया आयोजन

-मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम और बैलट पेपर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के बारे में दी गई जानकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी

-30 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद तथा 2 नवंबर को पंच व सरपंच पद के लिए होगा मतदान-महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर- जिला पंचकूला में 30 अक्तूबर व 2 नवंबर को दो चरणों में आयोजित होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए आज खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग आयोजित की गई, जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा सेक्टर सूपरवाईजरों, डियूटी मैजिस्ट्रेटों व पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 30 नवंबर को जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान हेगा जबकि पंच व सरपंच पद के मतदान के लिए 2 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलट पेपर के माध्यम से होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे।


उन्होंने बताया मोरनी खण्ड की खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग राजकीय पोलिटैक्निक काॅलेज, मोरनी, रायपुररानी खण्ड के लिए राजकीय महाविद्यालय, रायपुररानी तथा बरवाला खण्ड के लिए राजकीय महाविद्यालय बरवाला में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव संबंधी ट्रेनिंग दी गई जबकि पिंजौर खण्ड के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में ट्रेनिंग करवाई गई। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी अधिकारियों को चुनाव के दौरान ईवीएम व बैलट पेपर के माध्यम से मतदान की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई तथा ईवीएम के उपयोग के संबंध में सभी शंकाओं को दूर किया।


उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर व 2 नवंबर को होने वाले चुनाव से एक दिन पूर्व सभी संबंधित अधिकारियों की फाईनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी तथा पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधि सामग्री वितरित कर उन्हें रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 29 नवम्बर को फाइनल रिहर्सल होगी तथा पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा जबकि 2 नवम्बर को पंच व सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए 1 नवंबर को फाइनल रिहर्सल आयोजित कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाईनल रिहर्सल सभी संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयो में करवाई जाएगी जबकि बरवाला खण्ड के लिए राजकीय महाविद्यालय बरवाला में फाईनल रिहर्सल का आयोजन होगा।

tps://propertyliquid.com/