पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में स्पेषन समरी रिवीजन 2021 कार्य एक जनवरी 2021 को अर्हक तिथि मानकर 16 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के इस कार्य के प्रचार प्रसार व सहयोग के लिए राजनैतिक पार्टियों द्वारा बीएलए नियुक्त किए जाने है। इसके लिए जिला स्तरीय प्रधानों, सचिवों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में उनके सुझाव भी लिए जाएगें।
उन्होंने बताया कि रिविजन कार्य के तहत 15 नवम्बर तक एक से 8 नम्बर तक फोरमेट व सप्लीमेंट ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके बाद 16 नवम्बर से मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाषित ड्राफ्ट के विरूद्व 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक दावे एवं आपतिंया दर्ज की जाएगी। इनमें 28 व 29 नवम्बर एवं 12 व 13 दिसम्बर को मतदाताओं के वोट बूथ लेवल पर बनाने का स्पेषल अभियान चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि 5 जनवरी तक दावे एवं आपतिंयों का निपटारा किया जाएगा तथा 15 जनवरी 2021 को पंचकूला व कालका विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 79 हजार 56 मतदाता है जिनमें 94455 पुरुष एवं 84582 महिलाएं षामिल है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 11 हजार 780 पुरुष एवं 99 हजार 267 महिलाओं सहित दो लाख 11 हजार 70 मतदाता है। इस प्रकार दोनों हलकों मंे 3 लाख 90 हजार 126 मतदाता है जिनमें दो लाख 6 हजार 235 पुरुष एवं एक लाख 83 हजार 849 महिला मतदाता है।