*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

पंचकूला में सरपंचों तथा पंचों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

-जिला के चारो खण्डों में 86.7 प्रतिशत हुआ मतदान*


*-118 सरपंचों व 105 पंचों के लिए 166 मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदान* 

For Detailed


पंचकूला, 2 नवंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक की देखरेख में आज जिला पंचकूला के चारो खण्डों में  सरपंचों तथा पंचों के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला में कुल 86.7 प्रतिशत मतदान हुआ।  मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने मतदान केन्द्रों का दौरा किया और वहां चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। श्री कौशिक ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उन्होंने बताया कि आज जिला के पंचायती चुनाव में चारो खण्डों के 117793 मतदाताओं में से 102178 (86.7 प्रतिशत) ने मतदान किया। इसमें बरवाला खण्ड में 86.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि मोरनी खण्ड में 88.6 प्रतिशत, रायपुररानी खण्ड मे 85.9 तथा पिंजौर खण्ड में 87.5 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए ईवीएम के माध्यम से जबकि पंचों के लिए बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव करवाया गया।उन्होंने बताया कि जिला में 135 सरपंचों के लिए चुनाव होना था, जिनमें से 15 सरपंचों को सर्वसम्मति से चुना गया जबकि 2 सरपंचों के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। इसी प्रकार जिला में 1026 पंचों में से 852 को सर्वसम्मति से चुना गया तबकि 69 के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से चुनने के उपरांत आज 118 सरपंचों व 105 पंचों का चुनाव हुआ। पिजौर खण्ड में 37 सरपंचों व 25 पंचों के लिए मतदान हुआ जबकि मोरनी खण्ड में 19 सरपंचो व 1 पंच, बरवाला खण्ड में 23 सरपंचों व 34 पंच तथा रायपुररानी खण्ड में 39 सरपंचों व 45 पंचों के लिए मतदान हुआ। जिला में कुल 166 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे जिन पर प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया गया। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और मतदाताओं ने बिना किसी भय के अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ-साथ महिलाओं व बुजुर्गों ने भी मतदान में बढ-चढ कर भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने मतदान को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सेक्टर मेजिस्ट्रेट, पोलिंग पार्टियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने जिला में शांतिूपर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया।

ps://propertyliquid.com/