पंचकूला में राहगीरी संडे को, सीएम मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे विशिष्ट अतिथि‘
-डीसी सुशील सारवान ने जिलावासियों को दिया निमंत्रण, राहगीरी में बने भागीदार, संडे की सुबह पंचकूला को बेहतर बनाने में दे अपना योगदान’
’-सीएम दिखाएंगे पंचकूला के सेक्टर-5 में आयोजित होने वाली राहगीरी में साईकिल रैली को झंडी’
’- फाजिलपुरिया तथा मशहूर कॉमेडियन राजीव गोल्डी राहगीरी में देंगे लाइव प्रस्तुति‘
पंचकूला, 26 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार 27 अगस्त की सुबह पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इनर सर्किल रोड़ पर आयोजित होने वाले राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीसी सुशील सारवान ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
डीसी ने राहगीरी कार्यक्रम के लिए जिलावासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस बार राहगीरी इवेंट में जल व पर्यावरण संरक्षण, खेल-कूद व स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता, सडक़ सुरक्षा, महिलाओं के लिए मटका रेस तथा लेमन रेस आदि सहित मनोरंजन आदि से जुड़े 37 इवेंट रखे गए हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण जिलावासियों को बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में भागीदारी करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया तथा कॉमेडियन राजीव गोल्डी सहित विशिष्ट उपलब्धियों वाले कई प्रेरक व्यक्ति भागीदारी करेंगे। वहीं राहगीरी में दो मंच बनाए गए है। जिन पर कॉमेडियन, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व विद्यालयों से आए विद्यार्थी लाइव परफॉर्मेंस देंगे।
डीसी ने बताया कि खेल-कूद एवं युवा मामले विभाग द्वारा की ओर से भी एक दर्जन से अधिक खेलों के लाइव डेमो इस राहगीरी में दिए जाएंगे। राहगीरी में भागीदार बनने वाले इस डेमो में अपने हाथ आजमा सकते हैं। मुख्यमंत्री साईकिल रैली के प्रतिभागियों को स्वयं झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं राहगीरी में जुंबा, एरोबिक्स, टग ऑफ वॉर, जूडो ,कबड्डी आदि प्रतियोगिताये भी होंगी।
राहगीरी इवेंट में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी दो महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन होगा जिनमें राहगीरी के भागीदारों को निशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही वन विभाग तथा बागवानी विभाग की ओर से एक अनूठा प्रयोग किया गया है। लोगों को रविवार की सुबह 6 बजे से फिटनेस व मनोरंजन का कंपलीट पैकेज राहगीरी में मिलेगा।साहित्यकार, कथाकार समाज के संत-कंवर पाल
– पंचकूला उत्तर भारत का श्रेष्ठ सांस्कृतिक शहर बनेगा
– वन, पर्यटन, शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री ने देश भर से आए रंगकर्मियों, साहित्यकारों, कलाकारों को किया सम्मानित
– तीन दिवसीय नौटंकी महोत्सव ट्ाई सिटी के लिए सांस्कृतिक उपहार
26 अगस्त पंचकूला। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कंवरपाल ने 3 दिवसीय नौटंकी महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कलाकारों की हौसला अफजाई की और देशभर से आए साहित्यकारों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कैबिनेट मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि साहित्यकार, कथाकार समाज के संत होते हैं जो कि समाज को सही दिशा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला उत्तर भारत का श्रेष्ठ सांस्कृतिक शहर बनने जा रहा है। उन्होंने तीन दिवसीय नौटंकी महोत्सव के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इस महोत्सव को सांस्कृतिक उपहार बताया।
तीन दिवसीय नौटंकी उत्सव के लिए प्रख्यात निर्देशक श्री अतुल यदुवंशी व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। आयोजन के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं विद्युत विभाग हरियाणा के रचनात्मक सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘पिछले वर्ष 1 नवम्बर से आरंभ हुए सांस्कृतिक अभियान का मैं साक्षी हूं पंचकूला में सांस्कृतिक उत्सव, पुस्तक मेला और अब यह नौटंकी महोत्सव एक भारत -श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने की पहल है’।
इन साहित्यकारों को किया गया सम्मानित-
रंगकर्म के क्षेत्र में श्री प्रवीण कुमार गुंजन बेगूसराय, बिहार, साहित्य लेखन के लिए डा. ज्योतिष जोशी, नई दिल्ली, साहित्य संबर्द्धन के लिए साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डा0 माधव कौशिक, नई दिल्ली को लोक कलाओं के लिए श्री अतुल यदूवंशी, प्रयागराज, नाटक निर्देशन के लिए श्री रोहित त्रिपाठी, रंग मंच कला के श्री सुदेश शर्मा, अध्यक्ष संगीत नाटक अकादमी चंडीगढ़, ललित कलाओं के लिए श्री दीवान मन्ना, अध्यक्ष, ललित कला अकादमी पंजाब, लोक नृत्य के लिए श्री शीषपाल सिंह रोहतक, साहित्य, संस्कृति उत्थान के लिए श्री धर्मवीर सिंह, पूर्व प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को मुख्य अतिथि श्री कंवर पाल जी ने अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।