आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचकूला में पहला गैस आधारित शवदाह इंस्टालेशन- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सैक्टर 20 सनातन धर्म बैकंुण्ड धाम में लगने वाले गैस शव दाह इंस्टालेशन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि पंचकूला में पहला गैस शव दाह संस्कार कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना के चलते प्रदेश के 10 नगर निगमों में गैस शव दाह स्थापित किए जा रहे है। इनमें पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर-जगाधरी, करनाल, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, पानीपत व बहादुरगढ शामिल है। इसके अलावा कई नगर परिषदों में भी गैस आधारित शहर दाह इंस्टालेशरन किए जा रहे है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि पंचकूला में बन रहे गैस आधारित शव दाह के लगाने में लगभग 67 लाख रुपए की लागत आएगी ओर यह कार्य आगामी सप्ताह में शुरू किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने निगम के अधिकारियों व सनातन धर्म बैंकुण्ठ धाम समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने बैंकुण्ठ धाम में पौधारोपण भी किया।

https://propertyliquid.com/


इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अभियतंा अंकित लोहान सहित समिति के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।