*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पंचकूला में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला के कई एनजीओ और प्राईवेट संस्थायें कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये आगे आ रही है।

For Detailed News-

पंचकूला, 18 मई- पंचकूला में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला के कई एनजीओ और प्राईवेट संस्थायें कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये आगे आ रही है। इस कड़ी में आज एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी को महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने 200 आॅक्सीमीटर दान स्वरूप भेंट किये।


श्रीमती राठी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट ने कोविड-19 के दौर में पिछले वर्ष भी जरूरतमंद रोगियों के लिये भोजन व दवाइयांे से सहायता की थी। अब भी यह संस्था कोविड रोगियों की बढ़चढ़कर मदद कर रही है। इन 200 आॅक्सीमीटर के आ जाने से रोगियों की आक्सीजन की जांच भलीभांति की जा सकेंगी।


श्रीमती राठी ने ये 200 आॅक्सीमीटर जिला रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल को रोगियों की मदद के लिये सौंप दिये।

https://propertyliquid.com


विब केयर फार्मा कंपनी के पदाधिकारी श्री सिद्धार्थ सिंगल और सुधांशू सिंगल ने श्रीमती ऋचा राठी व रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल को 50 पैरा आॅक्सीमीटर कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये दान स्वरूप भेंट किये।


इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, खजांची अनिल गोयल, ट्रस्ट के पैटर्न बाल किशन बंसल, पदाधिकारी अजय गर्ग, विकास गर्ग, मुकेश गोयल, जेआर गोयल और अरूण सिंगल भी उपस्थित थे।