Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचकूला में उच्च शिक्षा अखिल भारतीय सर्वेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

For Detailed

हरियाणा, 16 सितंबर : हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों (यूएनओ) के एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन करके राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के अखिल भारतीय सर्वेक्षण ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) इकाई ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

कार्यशाला का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के साथ किया गया । वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री सौरभ बंसल एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री शिवम पांडे और डॉ वीना रानी ने सत्र की अध्यक्षताहै की।

यह कार्यशाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1, पंचकूला में निदेशक श्री राजीव रतन एव अतिरिक्त निदेशक श्रीमती मीनाक्षी राज के निर्देशन में आयोजित की गई । डॉ. हेमन्त वर्मा, उप निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग ने संवाद सत्र के दौरान अपना महत्वपूर्ण समय दिया। डॉ. वीना रानी, उप निदेशक-सांख्यिकीय कक्ष राज्य नोडल अधिकारी (एआईएसएचई यूनिट-हरियाणा ) और उनकी पूरी टीम ने कार्यशाला के सफल आयोजन में अहम योगदान दिया।

हरियाणा के 16 जिलों के सभी प्रकार के विश्वविद्यालयों के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों और अधिकारियों ने डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग, उच्च शिक्षा में गुणवत्ता आश्वासन, डेटा प्रबंधन में प्रौद्योगिकी के उपयोग सहित इंटरैक्टिव सत्रों और चर्चाओं में भाग लिया। मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के प्रत्येक हितधारक को डेटा कैप्चर फॉर्मेट भरने में विशेषज्ञता के लिए संवेदनशील बनाना और प्रत्येक संस्थान को एआईएसएचई पोर्टल पर नामांकित करना था, ताकि सकल नामांकन अनुपात, जो एनईपी और अन्य नीतिगत मामलों का डेटा बेस है, सही तस्वीर दर्शा सके।

कार्यशाला का उद्देश्य यूएनओ को निर्बाध डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग की सुविधा के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से सज्जित करना, एआईएसएचई डेटाबेस में सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना था ।

https://propertyliquid.com